बाबा बरैला महादेव का दो दिवसीय श्रृंगार महोतस्व शुरू

सोनभद्र – सावन के आखिरी बुद्धवार को प्रत्येक वर्ष होने वाला बरैला महादेव का दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव बाबा भोले नाथ श्रृंगार समिति सोनभद्र द्वारा आयोजित किया गया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का ध्यान रखते बाबा भोले नाथ को तिरंगा साफा बाधां गया, तिरंगे और फूल से श्रृंगारित महादेव अपनी अनुपम छंटा बिखेर रहे थे। श्रद्धालु भक्तो का महादेव का दर्शन पूजन का क्रम चलता रहा। इस दौरान भजन, कीर्तन, कजरी का गायन कार्यक्रम कलाकारो द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमे, गायको ने शिव शम्भू जय जय त्रिपुरारी जटा जूट मे गंगा धारी भक्त लगाते आस तुम्हारी जय-जय काल तथा जय शंकर चन्द्रभाल गंगाधर कन्ठ व्याल, कलानाथ आशुतोष काटो भवबन्ध जाल और बरइला बाबा के भईल श्रृंगार बा सावनी फुहार बाना , ‘‘हर-हर शम्भु, शम्भु देव महादेवा शम्भु शम्भु‘‘ जैसे अनेक भजन कीर्तन. गाये गये जिससे माहौल आध्यात्मिक बना रहा । देर रात्रि तक श्रद्धालु भक्तो का तांता लगा रहा। इस दौरान, बुदियां, हलवा, पूड़ी, चना, मालपुआ, जलेबी, इत्यादि का प्रसाद भक्तों में वितरित होता रहा। 11 अगस्त बृहस्पतिवार को दोपहर बाद भव्य हवन और महाप्रसाद वितरण के साथ बरैला महादेव के दो दिवसीय श्रृंगार महोत्सव का समापन होगा। श्रृंगार कार्यक्रम में पूर्व चेयर मैन विजय कुमार जैन समिति के संयोजक विकास वर्मा, राजेन्द्र केशरी, संजय जायसवाल, श्याम सुन्दर केशरी, मुन्नू पहलवान, केदार, प्रशान्त गुप्ता, गिरीश पाण्डेय, अशोक विश्वकर्मा, अमित वर्मा, संदीप चैरसिया, अशोक श्रीवास्तव, संगम गुप्ता, विजय कान्त मिश्रा, तिलक सोनी, हरिहर केशरी, श्रवण कुमार, अजय सिंह, किशन केशरी, संदीप केशरी सोनू प्रद्युम्न तिवारी, देवाशीष इत्यादि सहयोगी समाजसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।