मुख्यमंत्री आवास की जांच करते हैं एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में आपदा प्रभावित जैसे बरसात के दिनों में मकानों का गिर जाना और अग्नि पीड़ित परिवारों को तहसील स्तर से चिन्हित कर उनको आर्थिक सहायता धनराशि दी गई थी। उन्हीं लाभार्थियों का नाम मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयन होने पर आवास लाभार्थियों का निरीक्षण और सत्यापन करते एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया ने बताया कि विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा आहेतुक सहायता राशि प्राप्त लाभार्थियों का मुख्यमंत्री आवास में नाम आने पर उनका पात्र और अपात्रा श्रेणी के लाभार्थियों का नाम आने पर उनकी जमीनी हकीकत देखने के लिए खंड विकास अधिकारी कैसरगंज अजीत कुमार सिंह द्वारा नामित जांच अधिकारी एडीओ आईएसबी मदन गोपाल कनौजिया के द्वारा ग्राम पंचायत में आवास की जांच कराई गई। जिसमें पात्र और अपात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। चयन के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जा रही पर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ उन लाभार्थियों को दिया जा रहा है जिनके घर फूस और असहाय हालत के लोगों का हो। उनको मुख्यमंत्री आवास में पात्रता की श्रेणी में लाकर उनको मकान बनाने के लिए धनराशि सत्यापन के बाद सरकार द्वारा उनके खाते में भेजी जाएगी।