चहनियाँ।चंदौली* बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं की धज्जियां उड़ाने पर लगे है । घाट पर एक तरफ गंदगी का अंबार लगा है तो दूसरी तरफ महिला चेंजिंग रूम भी गंदगी से पट गया है । घाट पर आने वाले शृद्धालु साफ सफाई को लेकर कोसते नजर आते है । यहाँ चार सफाई कर्मी नियुक्त के बाद भी सफाई गायब है ।बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । महिला चेंजिंग रूम में गंदगी के कारण कोई भी महिला रूम में कपड़े बदलने नही जाती है । जबकि सरकार इस पर विशेष ध्यान दिया है । बलुआ पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल द्वारा गंगा सफाई के गंगा की आरती में सफाई के लिए लोगो से अपील किया जाता है । हर वर्ष गंगा महोत्सव भी मनाया जाता है किन्तु यहाँ गंगा घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । सीढीयो से लेकर स्नान स्थल व महिला चेंजिंग रूम में भी कूड़ा करकट फैला हुआ है । यहां घाट की सफाई के लिए चार सफाई कर्मी सुशील कुमार,लल्ला प्रसाद,उषा देवी व रामाश्रय प्रसाद की ड्यूटी लगी है । बाबजूद घाट की सफाई नही हो रही है । जबकि इसकी शिकायत गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने एडीयो पंचायत व डीपीआरओ से किया था । फिर भी बिगत 6 माह से साफ सफाई नही हो रही है । केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा घाट पर विकास के लिए सतत प्रयास कर रहे है । घाट पर सुबह शाम लोग टहलने आते है । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि इसकी शिकायत अब केंद्रीय मंत्री व कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से किया जायेगा ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post