जन्मोत्सव को लेकर बाबा कीनाराम अघोरपीठ की बैठक सम्पन्न

चहनियां।चंदौली।परमपूज्य अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी के 423 वाँ जन्मोत्सव 25 अगस्त से 27 अगस्त तक रामगढ़ मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाना है। अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम रामजी के आदेश पर व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह द्वारा बाबा कीनाराम अघोरपीठ के पदाधिकारियों का एक आवश्यक बैठक सोमवार को आहूत की गयी । जिसमे सभी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में मनाये गए जमोत्सव के कार्यो पर चर्चा किया गया तथा इस बार प्रसाद वितरण,भोजन, बाबा कीनाराम मंदिर , समाधि स्थल मेन गेट, मेला क्षेत्र,बाबा द्वारा निर्मित रामसागर कूप आदि जगहों पर पर्याप्त मात्रा में वालेंटियर तथा किसी भक्त को दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ तक आने वाले सभी मार्गो को तत्काल दुरुस्त कराये जाने तथा स्थानीय युवाओं व क्षेत्रिय जनता का जन्मोत्सव में पूरा सहयोग लिया जाएगा ।लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक धनञ्जय सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा  कीनाराम जी के जन्मोत्सव समारोह में बाहरी कलाकारों के साथ क्षेत्रीय कलाकारों को महत्व दिया जाना चाहिए । जिससे क्षेत्र के लोग उनको सुनते है तथा क्षेत्र के प्रतिभा को एक बड़ा मंच के माध्यम से अपने को निखारने के मौका मिलता है । दिन के कार्यक्रम में बाबा कीनाराम इंटर कालेज,लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय,खण्डवारी देवी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराया जाएगा ।बाबा कीनाराम मठ के व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने कहा कि जन्मोत्सव अनवरत तीन दिन चलेगा । जिसमे रात्रि व दिन के कार्यक्रम में कोई कटौती नही होगी ।रात के कार्यक्रम में फिल्मी सितारों का आगमन होगा ।  इस दौरान मुख्य रूप से प्रभुनारायण सिंह लल्ला, सूर्यनाथ सिंह,अरविंद सिंह,हेमराज सिंह,शशि प्रकाश सिंह,रमेश सिंह, विवेक कुमार सिंह,मिथलेश सिंह, पंकज पाण्डेय,कुलदीप वर्मा अशोक कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे ।