आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

बाँदा lबबेरू कस्बा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है।मंगलवार को कस्बा में तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस यात्रा में स्कूलों के छात्राएं,नगर के युवा और समूह की महिलाओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 मीटर का झंडा लेकर यात्रा निकाली गई। यात्रा कस्बा के रामलीला मैदान से शुरू हुई। जो नगर की गलियों में भ्रमण करते हुए वापस वहीं पर समाप्त हुई। यात्रा में कस्बे के नौजवान, महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज, विद्या मंदिर इंटर कालेज, बीएसएम इंटर कालेज की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान भारत माता की झांकी भी सजाई गई।इसमें बबेरू से पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के शिवविलास शर्मा भाजपा नेता अजय सिंह पटेल सहित कस्बे के कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, विष्णु प्रताप सिंह ,सुधीर कुशवाहा,चंद्र मोहन श्रीवास्तव,राजा दीक्षित आशीष गुप्ता अंशु,सुधीर अग्रहरी,रामनरेश मिश्रा,पंकज द्विवेदी,नरेंद्र अवस्थी, मधु गुप्ता प्रीति गुप्ता सुनीता भारतीय गीता श्रीवास्तव प्रीति चित्रांशी मंजू लता अग्रहरी सहित हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए।इस मौके पर एसडीएम सुरभि शर्मा सहित सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सत्यप्रकाश शर्मा,कोतवाल अरुण कुमार पाठक, कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक वशिष्ठ मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भी हिस्सा लियाl