15 लाख की हेरोइन बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में 8 अगस्त को समय लगभग 4 बजे क्राइम ब्रांच एवं थाना राबर्टर््सगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पन्नूगंज रोड धुवास के पास से मोटरसाइकिल सवार इम्तियाज अंसारी पुत्र इरशाद अंसारी निवासी वार्ड नम्बर 22 पूरब मुहाल, राबर्टगंज, उम्र लगभग 30 वर्ष एवं अब्दुल मजीद उर्फ बच्चा मास्टर पुत्र रमजान अली निवासी वार्ड नम्बर 21 दरोगा जी की गली, राबर्टर््सगंज, उम्र लगभग 42 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 ग्राम एवं 110 ग्राम हेरोइन कुल 150 ग्राम हेरोइन कीमती लगभग 15 लाख रुपये बरामद किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों द्वारा बताया गया कि चुनार, जनपद मीरजापुर का कोई व्यक्ति उक्त मादक पदार्थ उन्हें अहरौरा में देता है जिसे वह नहीं जानते । उक्त मादक पदार्थ इनके द्वारा बेचा जाता है तथा खुद भी सेवन किया जाता है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास भी रहा है उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गयी । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी एसओजी, निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस, मयटीम । उ0नि0 संजय कुमार सिंह, चैकी प्रभारी कस्बा रॉबट्र्सगंज, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशि प्रताप सिंह, का0 सतीश पटेल, का0 रितेश पटेल एसओजी,स्वाट टीम, हे0का0 विजय शंकर यादव, का0 अजीत यादव, चैकी कस्बा रॉबट्र्सगंज, जनपद सोनभद्र शामिल रहे ।