नंद के आनन्द भयौ जय कन्हैया लाल की

कैसरगंज, बहराइच। भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही लगे जय श्री कृष्ण के नारे जिससे पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया। स्थानीय विकास खंड कैसरगंज के ग्राम विजयपुर स्थित शिव मंदिर पर नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। कथा के पांचवे दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पाठ सुनाया गया। कार्यक्रम मे कथावाचक बिश्वम्भर नाथ शास्त्री ने कथा सुनाते हुए कहा कि कंस के अत्याचार के कारण भक्त जन बहुत संकट मे थे। मथुरा के लोग त्राहि त्राहिमाम कर रहे थे। जब भगवान ने भक्तो का संकट देखा तो संकट से मथुरा वासियों को बचाने के लिए वासुदेव-देवकी के आठवे पुत्र के रूप में अवतार लिया और कंस से बचाने के लिए रात्रि के समय ही नंद बाबा के यहां गोकुल मे ले जाकर नंद बाबा के यहां जन्मी बालिका ले आये। इस मौके पर भागवत समिति के अध्यक्ष राधेश्याम, उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष राजू वर्मा व मनोज कुमार सदस्य, पिन्टू, सरजू प्रसाद, पुत्तीलाल, मोतीराम, अजीत, शिवनाथ आदि उपस्थित रहे।