जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा 9 अगस्त से 15 अगस्त तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत समाजवादी पार्टी के जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय से हाथों में तिरंगा झंडा लेकर पदयात्रा के माध्यम नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए अंबेडकर जी के प्रतिमा गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । खादी से बना राष्ट्रीय ध्वज लोगों को प्रदान किया गया और अपने-अपने आवास पर झंडारोहण की अपील भी किया वे इस अवसर पर क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारीजनों मुलाकात किया ज्ञातव्य है कि 8 अगस्त 1942 की रात में ही गांधी जी ने ‘अग्रेजों भारत छोड़ों‘ की ललकार के साथ ‘करो या मरो‘ का मंत्र दिया था। 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के दमनचक्र के मुकाबले तब समाजवादियों ने आंदोलन की कमान सम्हाली और जयप्रकाश नारायण, डॉ0 राममनोहर लोहिया, अरूणा आसफ अली एवं ऊषा मेहता आदि ने जनता को जागरूक करने तथा आंदोलन को गति देने का काम किया। अगस्त क्रांति के चलते ही भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। लालबहादुर यादव ने अगस्त क्रांति की याद को अविस्मरणीय बनाने के लिए 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक घर-घर तिरंगा फहराने के अभियान की शुरुआत नगर के साथ साथ गावों मे भी पार्टी द्वारा चलाया जा रहा है । पूर्व अध्यक्ष, राजबहादुर यादव राहुल त्रिपाठी, दीपचंद राम,राजन यादव पूनम मौर्या,प्रदीप यादव गप्पू मौर्या विजय सिंह बागी मालती निषाद, शिवप्रकाश गिरि सोनी यादव धर्मेंद्र सोनकर राकेश यादव,राजेंद्र यादव,राजमणि यादव हृदय नरायण यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post