एयरटेल का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 467 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली। देश में दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 466.8 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 1,607 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 284 करोड़ रुपये था।कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही परिणामों में बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका समेकित राजस्व 22.2 प्रतिशत बढ़कर 32,805 करोड़ रुपये रहा।एयरटेल का आलोच्य तिमाही में प्रति यूनिट औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़कर 183 रुपये पर पहुंच गया जो 30 जून 2021 को समाप्त हुयी तिमाही में 146 रुपये था।इस तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ मार्जिन 1.50 प्रतिशत बढ़कर 50.6 प्रतिशत हो गया।