आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 तक चलने वाले हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान का किया गया शुभारम्भ

प्रयागराज | आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सोमवार को महामना मदन मोहन मालवीय पार्क (मिन्टोपार्क) में दिनांक 15 अगस्त, 2022 तक चलने वाले हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो0 ईश्वरशरण विश्वकर्मा, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश रहे तथा अध्यक्षता मा0 कृष्ण बिहारी पाण्डेय, पूर्व कुलपति, ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट ने किया। महामना मदन मोहन मालवीय पार्क में प्रभागीय निदेशक श्री महावीर कौजलगी ने दोनों अतिथियों के द्वारा स्थानीय विद्यार्थियों, विभागीय कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा हरिशंकरी अभियान के प्रयागराज मण्डल के संयोजक श्रीमान् प्रभाशंकर पाण्डेय जी, पूर्व विधायक एवं सह संयोजक श्री उदित नारायण शुक्ल की सहभागिता में हरिशंकरी पौधों का रोपण किया गया। हरिशंकरी में 03 पौधों का एक साथ रोपण किया गया, जिसमें पीपल, बरगद एवं पाकड़ सम्मिलित हैं। हरिशंकरी पौधों का रोपण उत्सवपूर्वक वृक्षों के पूजन, गणेश वन्दना एवं मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न हुआ। पौधरोपण के समय तिरंगा झण्डा एवं भारत माता के जयकारे के साथ पौधरोपण किया गया। हरिशंकरी रोपण के पश्चात् मुख्य अतिथि ने सभी लोगों को हरिशंकरी पौध के महत्व के संदर्भ में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि तीनों पौधे तीन देव ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश के स्वरूप में हैं। जब ये पौधे बड़े होंगे तब तीनों एक होकर एक वृक्ष बन जायेंगे।प्रभागीय निदेशक श्री महावीर कौजलगी ने वृक्षों के महात्म्य का वर्णन करते हुए बताया कि तीनों पौधे निरन्तर आक्सीजन की आपूर्ति करते हैं तथा प्रदूषण को सोखते हैं, ये वृक्ष हमारे मित्र की तरह हैं। इनकी सदैव सुरक्षा करनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मा0 के0बी0पाण्डेय ने कहा कि सभी वृक्षों एवं वनस्पतियों में औषधीय गुण पाये जाते हैं। कोई भी पौधा व्यर्थ का नहीं है। उन्होंने कहा कि फलदार वृक्ष हम अपने आने वाली पीढ़ी के लिये रोपण करते हैं, जबकि प्राणवायु वृक्ष या हरिशंकरी का रोपण हम करोड़ों जीव जन्तुओं के लिये करते हैं जिससे जैव विविधता का संरक्षण होता है। सभी जीवों को इन्हीं पौधों से भोजन एवं आश्रय प्राप्त होता है।भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष गणेश केसरवानी ने भी महामना मदन मोहन मालवीय पार्क में एक हरिशंकरी पौध का रोपण किया। उन्होंने सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने एवं वृक्षों की सुरक्षा करने का अनुरोध किया। हरिशंकरी पौधरोपण अभियान के प्रयागराज मण्डल के संयोजक श्री प्रभाशंकर पाण्डेय ने बताया कि लोकभारती लखनऊ, वन विभाग, उत्तर प्रदेश एवं अन्य शैक्षिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में हरिशंकरी पौधरोपण अभियान सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी सामाजक संगठनों को अभियान से जुड़कर अधिक से अधिक हरिशंकरी पौधरोपण करने का अनुरोध किया। अन्त में हरिशंकरी पौधरोपण अभियान के प्रयागराज मण्डल के सह संयोजक उदित नारायण शुक्ल ने सभी अतिथियों, विभागीय कर्मचारियों, सामजिक कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अवधेश प्रताप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्रयाग, अशोक कुमार साहू, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्रयाग रेंज, अभय कुमार, मिश्र, वन दरोगा, इन्द्रपाल, वन दरोगा, सुमित कुमार, वन दरोगा, पीयूष कुशवाहा, वन रक्षक, मंजीत श्रीवास्तव, वन रक्षक, सन्तोष कुमार यादव, वन रक्षक, लालचन्द्र शुक्ला आदि की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।