सौतेली मां की मारपीट के बाद युवती की मौत के मामले में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी पुलिस

कौशांबी।पिपरी थाना क्षेत्र में सौतेली मां की पिटाई के बाद युवती की लाश फंदे से लटकती मिली थी घटना 27 जुलाई की है सौतेली मां ने युवती के आत्महत्या किए जाने की बात कही है जबकि लोगों का कहना है कि सौतेली मां की पिटाई से युवती की मौत हो गई है और युवती की मौत को आत्महत्या का रूप देने के लिए सौतेली मां ने ड्रामा रचा है घटना को 10 दिन से अधिक बीत चुके हैं लेकिन युवती की मौत के मामले में पुलिस रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक ज्ञान सिंह यादव पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम कसेंदा थाना पिपरी की पहली पत्नी शीला देवी की 14 वर्षों पूर्व मृत्यु होने के बाद ज्ञान सिंह ने दूसरी शादी अनीता देवी के साथ 12 वर्षों पूर्व कर ली थी लेकिन सौतेली अनीता देवी ने  पहली पत्नी शीला देवी के बेटा बेटियों के साथ अत्याचार मारपीट शुरू कर दी सौतेली मां अनीता देवी ने वंदना को बेरहमी से पीटा था दूसरे दिन सुबह बंदना फांसी पर लटकी मिली है सौतेली मां का कहना है कि वंदना ने आत्महत्या कर लिया है। जबकि लोगों का कहना है कि सौतेली मां की पिटाई से बन्दना की मौत हो गई है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसकी लाश को फंदे पर लटका दिया गया है बंदना के आत्महत्या पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं कि सौतेली मां अनीता देवी ने वंदना की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है मामले की शिकायत मृतक बन्दना की बहन कल्पना देवी पत्नी शैलेंद्र कुमार यादव निवासी सिरियावा थाना चरवा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर किया है शिकायतकर्ता कल्पना का कहना है कि मा शीला देवी से कल्पना, निशा उर्फ गुड्डू वन्दना उर्फ गुड़िया व अभिषेक ने जन्म लिया था प्रार्थिनी का भाई अभिषेक दिव्यांग था 12 साल पहले आई सौतेली मां अनीता देवी के प्रताड़ना से पांच साल पहले दिव्यांग भाई अभिषेक की संदिग्ध दशा में मौत हो चुकी है। कल्पना का कहना है कि सौतेली मां बहुत प्रताड़ित करती है कल्पना और निशा की शादी हो चुकी है घर पर छोटी बहन वन्दना उर्फ गुड़िया सौतेली मां के साथ रहती थी 27 जुलाई को खेत में धान की रोपाई करने के दौरान सौतेली मां ने वन्दना को मारा पीटा उसके बाद रात्रि में उसकी पिटाई करके घायल किया इसके बाद बंदना की लाश दुपट्टे से लटकी मिली है आशंका जताई जा रही है कि सौतेली मां की पिटाई से वंदना की मौत हो गई है हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए सौतेली मां ने उसको फांसी के फंदे पर लटका दिया है इस मामले का खुलासा भी पिपरी पुलिस ने अभी तक नहीं किया है।