जौनपुर। केन्द्रीय नेतृत्व के आहवान पर संयुक्त संघर्ष समिति के समस्त घटकों के साथ हाइडिल कार्यालय परिसर के बाहर सोमवार को कार्य बहिष्कार किया गया। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति उ0प्र0 ने प्रधानमंत्री से इस मामले में प्रभावी हस्तक्षेप की अपील की है, जिसमें जल्दबाजी में इस बिल को संसद में न पारित कराया जाय और बिजली उपभोक्ताओं तथा बिजली कर्मचारियों सहित सभी स्टेक होल्डर्स से विद्युत चर्चा रने हेतु इस को संसद की बिजली मामलो की स्टैडिंग कमेटी को सन्दर्भित कर दिया जाए। बिजली कर्मियों के व्यापक हित में यह निर्णय लिया गया है कि यदि केन्द्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल को लोकसभा में प्रस्तुत कर बिल को पास किया जाता है, तो विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा देश के समस्त बिजली अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल के विरोध में यह संकल्प लिया गया है कि प्रदेश के समस्त विद्युत कर्मचारियों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। अध्यक्षता सियाराम यादव, संचालन निखिलेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर निर्भिक भारती, संजय यादव, मनीष यादव हरिकेश कुमार ने सभा को सम्बोधित किया एवं इस सभा में गुलाब चन्द, विपिन गुप्ता, ए0के0 सिंह, धमेन्द्र मौर्या, अश्वनी श्रीवास्त, अशोक मौर्या, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश यादव संतोष श्रीवास्तव, रजनीश श्रीवास्तव, लक्ष्मीकान्त आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post