बाँदा lहर-घर तिरंगा कार्यक्रम और 10 अगस्त को नगर में निकलनेवाली तिरंगा रैली आयोजन संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुराग पटेल की अध्यक्षता में हुई।डीएम ने विभिन्न विभागों को दिए निर्देशों की समीक्षा की। 10 अगस्त को डीएवी कालेज से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और प्राचार्य बजरंग इंटर कालेज होंगे।10000 प्रतिभागी छात्र एवं शिक्षकों के साथ दो बड़े झंडे, बैनर व बैंड के साथ प्रस्थान करेंगे।यह रैली बाबूलाल चौराहा से पुराना वरब्रिज,डाकघर,रोडवेज बस स्टैंंड से जेएनकॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी।यहां से प्रस्थान करनेवाली रैली के प्रभारी एडीएम,बीएसए,डीपीआरओ, डीपीओ बाल विकास होंगे।6000 प्रतिभागियों के साथ यह रैली जलीखेड़ा,कालूकुआं,पुराना ओवरब्रिज,डाकघर,रोडवेज बस स्टैंंड से जेएन कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। हर-घर तिरंगा रैली रामलीला मैदान से प्रस्थान करेगी।प्रभारी प्राचार्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीपाली, डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू,अपर सूचनाधिकारी शारदा निषाद और श्वेता गुप्ता होंगी।यह रैली रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए नये ओवर ब्रिज-डीआईओएस कार्यालय होते हुए पं.जेएनपीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। सभी रैलियां जेएन कॉलेज ग्राउण्ड में एकत्र होंगी। जहाँ कार्यक्रम के साथ समापन होगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post