शुभमंगलम फूड्स ने लखनऊ में खोला अपना कार्यालय

लखनऊ। अपनी सेहत के लिए हमेशा जागरूक रहने वाले अवधवासियों के लिए खुशखबरी है कि पौष्टिक गुणों से भरपूर कला गेंहू और उसके उत्पाद यहीं उपलब्ध होंगे। शुभमंगलम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने लखनऊ आफिस का शुभारंभ किया। लखनऊ आफिस की शुरुआत सनातन और इस्लामिक परम्पराओं का पालन करते हुए प्रार्थना और इबादत के साथ हुई।इस मौके पर बोलते हुए शुभमंगलम फूड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर  माणिक्या द्विवेदी ने बताया, ष्काला गेंहू और उसके प्रोडक्ट्स को हम खानपान के शौकीन शहर लखनऊ के बाजार में उतार कर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। काले गेंहू के आटे से बनने वाली रोटियां व अन्य व्यंजन आम गेंहू के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक और इम्युनिटी बढाने वाले है।शुभमंगलम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड  के ब्डव् – ब्थ्व्  हरिकृष्ण द्विवेदी ने बताया, ष्इसका नियमित सेवन इंसानों को लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के कारण होने वाली बीमारियों खास करके डायबिटीज, मोटापे और हृदय रोगों से छुटकारा दिलाने में सहायक हो सकता है। इसमें पाए जाने वाले तत्व में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। काले गेंहू में मौजूद पौष्टिकता की बात की जाए तो कैलोरी 373, प्रोटीन 11.86 ग्राम, कार्बोहाइड्रेट 74.78 ग्राम, शर्करा 3.46 ग्राम और वसा 2.88 ग्राम होती है, जो सामान्य गेंहू से कई मामलों में बेहतर और स्वास्थ्यवर्द्धक है।कार्यक्रम में उपस्थित शुभमंगलम फूड्स प्रा. लि. की डायरेक्टर  साधना द्विवेदी ने बताया, ष्काले गेहूँ में एंथोसाएनिन नाम का पिगमेंट होता है, जो इसका प्रकृतिक रंग प्रदान करता है। यह नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट है। इसी वजह से काला गेंहू सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। जहाँ आम गेंहू में एंथोसाएनिन महज 5 पीपीएम होता है, वहीं काले गेहूँ में यह 100 से 200 पीपीएम के आसपास होता है। एंथोसाएनिन के अलावा काले गेहूँ में जिंक और आयरन की मात्रा में भी अंतर होता है। काले गेहूँ में आम गेहूँ की तुलना में 60 फीसदी आयरन ज्यादा होता है।हालाँकि प्रोटीन, स्टार्च और दूसरे पोषक तत्व समान मात्रा में होते हैं।