बाबा कीनाराम जमोत्सव की तैयारी जोरो पर

चहनियां। सन्त शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का तीन दिवसीय 423 वां जन्मोत्सव समारोह  25, 26 व 27 अगस्त को जन्मस्थली व तपोस्थली रामगढ़ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा । जन्मोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है । कीनाराम मठ के अंदर व बाहर किनेश्वर महादेव मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर, बाबा कीनाराम जी द्वारा निर्मित कूप का रंग रोगन, साफ-सफाई जोर सोर से चल रहा, क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं की टोली श्रमदान करके मठ की सफाई में अपना योगदान दे रहे।मेला के लिए दुकानदार अभी से अपने दुकानों का सीमांकन करके निशान लगाकर अपनी जगह सुरक्षित कर रहे है।रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में कोरोना के कारण कीनाराम जन्मोत्सव पर दो वर्ष विराम लग गया था । कोरोनो काल में बाबा का जन्मोत्सव प्रतीकात्मक रूप से मनाया गया । जिला प्रशासन द्वारा इस बार जन्मोत्सव मनाने की स्वीकृति मिलने के बाद मठ प्रबंधन द्वारा मठ की साफ सफाई रंगरोगन के साथ साथ मठ के अंदर व खेल मैदान में होने वाले रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा है । जिले के उच्चाधिकारियों व मठ प्रशासन के बीच जल्द कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित होगी । चन्दौली जिला प्रशासन द्वारा जमोत्सव में प्रत्येक वर्ष सहयोग सराहनीय रहता है । जमोत्सव को ध्यान में रखते हुए बिगत सप्ताह पूर्व उपजिलाधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह तथा बलुआं थाना निरीक्षक राजीव सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण करके दिशा निर्देश दिया जा चुका है। कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह व ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह ने बताया कि इस बार 25 से 27 अगस्त तक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा । जिसमे तीनो दिन कार्यक्रम, पूजन अर्चन, रामायण, कीर्तन, वीआईपी का वक्तव्य, रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन होगा ।