चंदौली।जिलाधिकारी संजीव सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में सकलडीहा तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 165 शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही अन्य शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारी को हस्तगत कराते हुए तत्काल निष्पक्षता पूर्ण समय से उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस दौरान राजस्व से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमों को स्थलीय सत्यापन करते हुए निष्पक्षतापूर्वक फौरन निस्तारण के निर्देश दिए गए। सभी राजस्व कर्मियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कब्जा हटवाने के बाद भी दबंगों द्वारा दुबारा कब्जा करना क़त्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। जिलाधिकारी ने वरासत से संबंधित प्रकरणों को तत्काल समुचित निस्तारण के निर्देश दिये। कहा कि वरासत के सभी अविवादित मामले तय अवधि से अधिक समय से लंबित पाये जाएंगे तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता विमल कुमार पुत्र स्व0 बलिराम निवासी ग्राम रैथा तहसील सकलडीहा द्वारा वरासत का मामला लंबित होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल आवश्यक कार्यवाही कराते हुए खतौनी में नाम दर्ज कराकर मौके पर ही मामले का निस्तारण कराया। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों के शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिक में है। समस्त अधिकारीगण पूरी गंभीरता से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पंप कैनालो, ट्यूबेलो एवं नहरों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाए जिससे किसानो को धान की रोपाई/ सिंचाई में कोई समस्या न उत्पन्न हो। उन्होंने बाढ़ चौकियों की साफ-सफाई एवं समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कर लिए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कहा कि बाढ़ चौकियों पर आवश्यक प्रबंधो के साथ ही मेडिकल टीमें एवं दवाइयों आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंत्योदय कार्ड धारकों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनाया जाना सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि कल दिनांक 07 अगस्त, 2022 को 18 वर्ष के ऊपर के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड वैक्सिनेशन केंद्रों पर पहुँचकर कोविड-19 की बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले। जनपद के समस्त जिला चिकित्सालयो/ सामुदायिक/ प्राथमिक/नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ-साथ चयनित हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर प्रीकाशन डोज मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर प्रीकाशन डोज लगवाकर कोविड-19 को फैलने से रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डी आर डी ए, उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक,प्रभागीय वनाधिकारी,जिला विकास अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, एसडीएम न्यायिक,क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, कृषि उपनिदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post