पांच दिवसीय स्कॉउट गाइड शिविर का समापन

फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में पॉच दिवसीय भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणरत डीएलएड 2021 बैच के प्रशिक्षुओं को दिया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने अंतिम दिन आपातकालीन स्थितियों में बिना बर्तन खाना पकाना व टेंट में रहने आदि का प्रशिक्षण दिया गया। समापन पर उप प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक नज़रुद्दीन अंसारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिविर का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डीएलएड 2021 बैच के प्रशिक्षुओं को पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को आपातकालीन स्थितियों ने बिना बर्तन खाना पकाना व टेंट में रहने आदि का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार शर्मा, अर्चना सिंह व शालिन्द्री देवी द्वारा दिया गया। भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण अन्तिम दिवस समापन पर प्रशिक्षुओं द्वारा आपाताकालीन स्थिति में बिना बर्तन के खाना पकाना, टेन्ट में रहना एवं अन्य गतिविधियॉ की गयी। जिसका अवलोकन प्राचार्य डायट नज़रुद्दीन अंसारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा करते हुए प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के प्रवक्ता/स्काउड गाउड के नोडल रमेश कुमार सोनकर ने किया। कार्यक्रम का समापन संस्थान के प्राचार्य/उपशिक्षा निदेशक, डायट जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने करते हुए स्काउड गाइड के लाभों पर विस्तृत चर्चा करते हुए प्रकाश डाला। समापन सत्र में संस्थान के प्रवक्ता विनय कुमार मिश्र, संजीव सिंह, केपी सिंह, अतुल कुमार, वीणा इत्यादि समस्त प्रवक्ता उपस्थित रहे।