गांवों को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नौजवानों की अद्भुत पहल

चहनियां/चंदौली।युवा संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा चंदौली जनपद के हर गांव को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए नौजवानों ने एक अद्भुत पहल शुरू कर दी है। नौजवानों ने हर गांव में संस्था के माध्यम से पंचायत वीर अभियान की शुरुआत करते हुए हर गांव में एक पंचायत वीर चुनने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में चहनियां विकासखंड के बड़गांवा ग्राम सभा में पंचायत वीर अभियान की शुरुआत हुई जिसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता एवं बाबा कीनाराम मठ के संयोजक अजीत सिंह ने बड़गांवा के अशोक यादव को बड़गावा गाँव का पंचायत वीर बनाया। युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने हर ग्राम सभा में पंचायत वीर बनाने का संकल्प लिया। ग्राम वासियों के साथ बैठक के दौरान बैठक को संबोधित करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि युवा संघर्ष मोर्चा की यह पहल चंदौली जनपद के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  वही ग्राम सभा को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए पंचायत वीर के चयन से सरकार के द्वारा आ रहे धन का हिसाब किताब तथा ग्राम सभाओं में जो धन की बंदरबांट हो रही है उसपर नियंत्रण रखेंगे। पंचायत वीर आंदोलन और ज्ञापन के माध्यम से लगातार एक पहल जारी रखेगा। वही युवा संघर्ष मोर्चा के संयोजक शैलेंद्र पांडे एडवोकेट ने कहा कि अभी तो यह भ्रष्टाचार के खिलाफ एक आंदोलन का आगाज हो रहा है हर ग्राम सभाओं से जब नौजवान भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ा होगा तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जनता और नौजवानों की भागीदारी से ही भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त किया जा सकेगा। बैठक में ग्राम वासियों ने अशोक यादव को पंचायत वीर मनोनीत होने पर शुभकामनाएं दी।