सकलडीहा चंदौली। सकलडीहा तहसील अंतर्गत रायपुरा गांव में पिछले 6 दिनों से बिजली का ट्रांसफार्मर जला पड़ा है जिसका कंप्लेन 1912 पर किया गया जहां अधिकारियों द्वारा कंप्लेंट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ट्रांसफर बदल दिए जाने का आश्वासन दिया गया। परंतु आज तक ना ट्रांसफार्मर बदली गई ना ही कोई उचित व्यवस्था की गई है ।जिसके कारण ग्रामीणों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है जबकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जब से प्रदेश में आई है तभी से विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अनेकों कार्य किए हैं। वहीं जिले के जिलाधिकारी द्वारा जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने का आदेश फिर भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं आखिर क्या कारण है कि जहां ऊर्जा मंत्री से लेकर जिलाधिकारी तक जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदलने का आदेश देते हैं उसके बावजूद भी चंदौली जिले में 6 दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा है ऐसे लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ जिलाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है। वरना यह कर्मचारी सरकारी आदेश को कागजों तक ही सीमित रखेंगे और जनता हमेशा भी इसी प्रकार से परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर रहेगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post