महंगाई पर उबली कांगे्रस, किया प्रदर्शन

बांदा। खाद्य पदार्थों के दोगुने हो चुके दाम और लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों को हलाकान करके रख दिया है। आम जनता कराह उठी है। 450 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेण्डर अब 1100 रुपए में मिल रहा है। महंगाई समेत अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदुम्न कुमार दुबे उर्फ लालू ने कहा कि अभी कुछ वर्षो में रोजमर्रा की सबसे अहम जरूरत की वस्तुओं के दाम दोगुने से ज्यादा हो चुके हैं। गैस सिलेंडर जो 450 रुपए में मिलता था और सब्सिडी आती थी, अब 1100रुपए में गैस सिलेंण्डर मिल रहा है। इसी तरह सरसों के तेल, अन्य तेल व मसालों, मेवों सहित खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। डीजल और पेट्रोल डेढ़गुने से भी अधिक दाम पर मिल रहा है। आम जनता और गरीब त्रस्त हो चुका है। आवश्यक रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी थोप दी गई। इससे लोग निराश हैं। शिक्षित बेरोजगार, खेतिहर मजदूर काम की तलाश में गांव छोड़कर भाग रहा है। उधर शहरों में अधिकांश कारखाने बंद पड़े हुए हैं। इससे वहां शहर जाने वाले लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में यह भी बताया कि गांवों में मनरेगा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अन्य मुद्दो का उल्लेख भी ज्ञापन में किया गया है। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे के अलावा राजबहादुर गुप्ता, संतोष कुमार द्विवेदी, जिलानी दुर्रानी, डा. केपी सेन, अखिलेश कुमार शुक्ला, सीमा खान, शनी पटेल, राजेश कुमार गुप्ता, बल्देव प्रसाद आदि मौजूद रहे।