कैंप लगाकर किया गया हेपेटाइटिस-बी का टीकाकरण

बांदा। कांशीराम कालोनी में शुक्रवार को एस डी सेवा संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों ने हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण कैंप का आयोजन किया। इसमें कालोनी में रहने वाले लोगों का टीकाकरण किया गया और टीके के महत्व और फायदे के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।कैंप में अति पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक किया हेपेटाइटिस बी के फायदे एवं महत्व बताया। लीवर यकृत की सूजन और विटामिन एबीसीडी और कई तरह के रोगों से निजात दिलाता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह टीका 18 वर्ष के उम्र से ऊपर वालों को लगेगा। उसके बाद टीकाकरण कैंप का एसवडी सेवा संस्थान की निर्देशिका (सचिव) प्रीती साहू ने काशीराम कालोनी के 16 नंबर ब्लॉक के आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से सहयोग लेकर टीकाकरण कराया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष ललित कुमार यादव, एएनएम विंदेश्वरी और आंगनवाड़ी, शीला सेन, आशा बहू पुस्पा सेन, संस्था के सदस्य नीलम सेन, नवल किशोर, रश्मि सिंह, कमलेश, आदि मौजूद रहे।