चहनियां। जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीपीआरओ रामउदय यादव ने सेवड़ी हुदहुदीपुर में अमृत सरोवर, पंचायत भवन आदि के साफ सफाई का निरीक्षण किया । अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया । गांव में हो रहे बिकास कार्यों की अधिकारीद्वय ने भूरी भूरी प्रशंशा किया । मुख्यमंत्री के शासनादेश 15 अगस्त अमृत महोत्सव को देखते हुए जिलाधिकारी चन्दौली के निर्देश पर एडीपीआरओ रामउदय यादव, एडीओ पंचायत मनोज श्रीवास्तव, सचिव ज्ञानेंद्र कुमार व आनन्द यादव ने सेवड़ी हुदहुदीपुर में निर्माण हो रहे महाराणा प्रताप सिंह अमृत सरोवर का निरीक्षण किया । वही पूर्ण रूप से तैयार पंचायत भवन, चकरोड, साफ सफाई आदि की भी निरीक्षण किया । अमृत सरोवर का कार्य प्रगति देख ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया । गांव में साफ सफाई , पंचायत भवन की रौनक देख प्रधान की भूरी भूरी प्रशंसा किया । ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों का जल्द पालन होगा । सरकार द्वारा घर घर, पंचायत भवन, अमृत सरोवर तालाब पर इस बार तिरंगा फहराने की तैयारी चल रही है ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post