सोनभद्र। पतंजलि किसान सेवा समिति सोनभद्र जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय के नेतृत्व में आचार्य बालकृष्ण महाराज का जन्म दिवस, जड़ी-बूटी दिवस बर्ट्सगंज मुख्यालय पर नियमित योग कक्षा मारवाड़ी धर्मशाला( राजस्थान भवन )बैंक ऑफ बड़ौदा के पास प्रातः 5 से सायं 7 के बीच मनाया गया।आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस पर प्रकाश डालते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि पतंजलि योगपीठ हरिद्वार व पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े भारतवर्ष के अलावा विश्व के लोग भी आचार्य बाल कृष्ण का जन्म दिवस जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाते हैं, तथा आज के दिन पौधरोपण व पौधा वितरण भी किया जाता है,प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि आचार्य बाल कृष्ण का जन्म 4 अगस्त 1972 को उत्तराखंड में हुआ वह मूल रूप से नेपाली हैं किन्तु इनका जन्म भारत में हुआ है इनके पिता का नाम जय बल्लभ तथा माता का नाम सुमित्रा देवी है इनके पिता हरिद्वार में चैकीदार थे तभी इनका जन्म हुआ आचार्य बालकृष्ण का जन्म नेपाल के सियंजा जिले में हुआ है, इन्होंने सियंजा से ही अपनी पांचवी कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है इनके माता-पिता भी अपने पुश्तैनी घर में नेपाल में ही रहते हैं भारत लौटकर कालवा गुरुकुल से आगे की शिक्षा ग्रहण की आज पूरा भारत ही नहीं विश्व भी आचार्य को जानता व पहचानता है।जड़ी-बूटी दिवस पर प्रमुख योग शिक्षक विमल कुमार सिंह द्वारा गिलोय,पत्थरचट्टा ,तथा पारिजात के पौधे से होने वाले लाभ पर विस्तृत चर्चा कर होने वाले लाभ को बतलाया गया ,आज इस मौके पर भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चैबे, भारत स्वाभिमान नगर संरक्षक शेषमणि तिवारी ,पतंजलि योग समिति नगर संरक्षक मिठाई लाल सोनी, सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र पूर्व अध्यक्ष रमेश राम पाठक, पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ,मुख्य योग शिक्षक बलदाऊ श्रीवास्तव, गोपालदास केसरी, चंद्र बहादुर सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, लक्ष्मी नारायण पांडेय, रामसेवक पांडे विनोद कुमार मिश्र, सुबोध मिश्रा पुरुषोत्तम प्रजापति, रूप नारायण सिंह, हेमंत जैन, प्रमुख योग शिक्षक पन्ना लाल सोनी, आदित्य मिश्रा ,पंचम, रामबाबू,राजू सोनी, राजेश कुमार, डॉ मनोज चैधरी ,प्रेम प्रकाश शुक्ला , दीपक सोनी ,संतलाल सोनी, सतनाम जयसवाल, सुरेश यादव, मुन्ना तिवारी, पुष्पराज सिंह, आशीष ,कन्हैया तथा तारा देवी समेत तमाम योग साधक भाई बहन उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post