जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई संपन्न

देवरिया। जिला एकीकरण समिति की बैठक आज  गांधी सभागार, विकास भवन देवरिया में आयोजित हुई।  जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव  ने सभी सदस्यों एवं आगंतुको का स्वागत किया। मा० अध्यक्ष के अनुमति से पिछली कार्यवाही को जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी ने पढ़ा। बैठक की अध्यक्षता  अध्यक्ष, जिला पंचायत देवरिया गिरीश चन्द्र तिवारी ने किया। अध्यक्ष जी ने बैठक में आये हुए सभी मा० सदस्यों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि सभी सम्मानित सदस्यों के सुझावों को कार्यान्वयन कराया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर झंडा” कार्यक्रम की सभी लोग मिलकर सफल बनाएं। उन्होने कहा कि एकीकरण समिति का मूल उद्देश्य समाज में आपसी सद्भाव एवं भाईचारा हो।मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने 14 अगस्त 2022 को जनपद में स्वतंत्रता संग्राम सम्बन्धी कार्यक्रम में सभी सदस्यों को आमंत्रित होने के लिए कहा। बैठक में राजू मणि प्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य, डा विनोद राय जिला विद्यालय निरीक्षक,  मृत्युंजय चतुर्वेदी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी-ए., रविशंकर राय जिला विकास अधिकारी,  विजय शंकर राय उपायुक्त मनरेगा एवं एन०ए०एम०, डा० शोभा शुक्ला वरिष्ठ चिकित्सक,  अरुण कुमार बर्नवाल अध्यक्ष  रामलीला समिति देवरिया,  दामोदर सिंह ग्रंथी गुरुद्वारा, राजेश नारायण दास उत्तराधिकारी मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर, डा० राधेश्याम शुक्ल प्रतिनिधि सांसद,  कमलेश पाण्डेय  जिला पंचायत सदस्य, डा० मिथिलेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद उ०प्र०, डा० अनिल कुमार त्रिपाठी से०नि० महाप्रबंधक (पर्यावरण)एन०एच०पी०सी०,सर्वेशनाथ तिवारी, मुकेश राव पत्रकार, आई०पी०एन०भारत, सूर्य प्रकाश तिवारी रा०मा०सं०, संदेश यादव जि०स०, शिवकुमारी देवी जि०प०स०, अमित कुमार रजक मा०जि०प०स०, विश्वजीत सिंह सेठवार मा०जि०प०स० रामारमण जि०प०स०, हरेराम यादव जि०प०स०, ऋषि कुमार जि०प०स०, विनय कुमार जायसवाल जि०प०स०, काशी नाथ जि०प०,  प्रभा भारती जि०प०स०, अरविन्द कुमार जि०प०स० सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन समिति के सदस्य अनिल कुमार त्रिपाठी जिला समन्वयक विज्ञान क्लब द्वारा किया गया।