डीडीसी व दो प्रधानों के लिए मतदान आज,48,631 वोटर करेंगे भाग्य का फैसला

बांदा। जिला पंचायत सदस्य सहित दो ग्राम प्रधान के उप चुनाव के लिए आजचार अगस्त को वोट डालें जाएंगे। 45,349 मतदाता जिला पंचायत सदस्य व 3,284 मतदाता ग्राम प्रधान चुनेंगे।इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।जसपुरा ब्लॉक के जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 12 (जसपुरा प्रथम) की सीट सदस्य दीपा सिंह की मृत्यु के बाद रिक्त हो गई थी। इसके लिए चार अगस्त को मतदान होगा।43 मतदान केंद्रों के 82 मतदेय स्थलों पर 45,347 मतदाता वोट करेंगे।इसी प्रकार नरैनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामनगर व कमासिन ब्लॉक की ग्राम पंचायत तरायां की प्रधान पद की रिक्त सीट के लिए भी आज ही मतदान होगा।नरैनी की ग्राम पंचायत रामनगर निस्फ के प्रधान पद के लिए मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय रामनगर निस्फ में 707 मतदाता व कमासिन की ग्राम पंचायत तरायां के प्रधान पद के लिए चार मतदान केंद्रों में 2,577 मतदाता वोट करेंगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकांत ने बताया कि निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।जिला पंचायत चुनाव के लिए मधु सूदन दास इंटर कॉलेज से व प्रधान के लिए ब्लॉक कार्यालय से पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले 3 अगस्त को मतदान केंद्र पहुँच चुकी है।मतदान आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।तीन जोनल व 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी दी गई है।जसपुरा प्रथम में कांटे की टक्कर भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य दीपा सिंह की मृत्यु के बाद रिक्त जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 12 (जसपुरा प्रथम) की सीट के लिए कांटे का मुकाबला है।इस सीट से दीपा सिंह की सास पुष्पा सिंह चुनाव मैदान में हैं। लेकिन दीपा सिंह की मृत्यु के मामले में भाई द्वारा ससुर व पति के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने से अलग-अलग चर्चाएं हैंl वहीं,पहली बार भाग्य आजमा रहीं आशीष निषाद की दादी चंदी देवी का पलड़ा भारी लग रहा है।निषाद बिरादरी का वोटर एक तरफा प्रतीत हो रहा है।आशीष निषाद के अलावा अन्य लोग लगातार वोटरों से संपर्क करके अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर रहे हैl