जौनपुर। मछलीशहर से स्थानांतरित हो कर सदर तहसील में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने कहा है कि शसन द्वारा समय समय पर मिल रहे निर्देष का अषरतः पालन कराना ही उनकी प्रथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिले और जमीनी मामलों का अधिकतम निस्तारण हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। इसके लिए उभय पक्षों को सुनकर प्रकरणों का निस्तारण, जनशिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण को प्राथमिकता दी जायेगी । जनपद में भूमि सम्बंधित विवादों को भी अबिलम्ब हल करने व सरकारी जमीनों पर अवैध रुप से किये गये कब्जे को कब्जेदारों चंगुल से मुक्त कराने का प्रयास होगा। 2015 बैच की पीसीएस अधिकारी वः देवरिया जिले के बरियारपुर गांव की मूल निवासी ज्योति सिंह की कुछ वर्षों की शिक्षा जौनपुर में भी हुई है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर 2015 बैच पीसीएस अधिकारी बनने में कामयाब हुई। यह देखा गया कि जिसे भी एपजिलाधिकारी से मिलना हो वह सीधे पहुंचा। कोई रोक टोक नहीं रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post