डीएम ने बाल स्वास्थ्य पोषण माह का किया उद्घाटन

फतेहपुर। तीन अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित होने वाले बाल स्वास्थ्य पोषण माह का बुधवार को जिलाधिकारी श्रुति ने जिला चिकित्सालय में फीता काटकर उद्घाटन किया। डीएम ने कहा कि इस अभियान में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की खुरॉक से आच्छादित किया जाए। विटामिन ए एक वसा में घुलनशील विटामिन है जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बचाता है। 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की नौ खुराक दिए जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है और वे स्वस्थ व पोषित रहते हैं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त विटामिन ए की बोतलें एवं आईईसी सामग्री उपलब्ध है। विटामिन ए की बोतलों को एक्सपायरी से बचाने के लिए वितरण समय फस्र्ट इन फस्र्ट आउट तथा अर्ली एक्सपाइरी फस्र्ट आउट के सिद्धांत का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा। अभियान में 9 माह से 12 माह तक के बच्चों का लक्ष्य 17540 एवं 01 वर्ष से 02 वर्ष तक 6696 तथा 02 वर्ष से 05 वर्ष तक के बच्चे 207103 प्राप्त हुआ है जिसकी कुल संख्या 290739 है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 09 से 12 माह बच्चों को 01 एमएल, 16 से 24 माह एवं 02 से 05 वर्ष तक के बच्चों को 02 एमएल खुरॉक दी जाएगी। इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय, एसएमओ, एनपीएसपी यूनिट प्रतिनिधि यूनीसेफ, यूएनडीपी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।