नयी दिल्ली |वार्ताद्ध राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 523 नये मरीज सामने आये तथा इस दौरान 50 मरीजों की मौत हो गयी।राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नये संक्रमितों से अधिक रही। इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 1ए161 रही। इस अवधि में सकारात्मकता की दर 0ण्68 फीसदी पर आ गयी।राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। दिल्ली में शुक्रवार को सक्रिय मामले 688 और घट कर 8ए060 रह गए।दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 523 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14ए28ए449 तक पहुंच गयी हैए जबकि 1ए161 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13ए95ए892 हो गयी।इस दौरान 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24ए332 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1ण्71 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली तीसरे स्थान पर है।राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 77ए174 नमूनों का परीक्षण किया गया। और प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 10ए31ए777 है।इस बीचए राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या घट कर 14ए324 पहुंच गयी है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post