रोडवेज बस स्टैंड का जाम बना बवाल-ए-जान

बांदा। रोडवेज बस स्टैंड में बसों की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण हर घंटे लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है। हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। लेकिन परिवहन निगम के अधिकारी आंखें फेरे हुए हैं। इसके चलते वहां से गुजरने वाले वाहनों और राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। रोडवेज बस स्टैंड में पर्याप्त जगह न होने के कारण स्टैंड एवं आवागमन का रास्ता कम होने के कारण बसों के खड़े होने में और आने जाने में काफी दिक्कत पड़ती है और जाम की स्थिति भी बनी रहती है। यह जाम दिन में कई मर्तबा लगता रहता है। साथ ही स्टैंड के बाहर ई-रिक्शा और आटो वाहन के कारण जाम और अधिक हो जाता है।ऐसा नहीं है कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं है, सब जानते हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन नहीं करना चाहता। कुर्सी पर बैठकर मोटी रकम के रूप में प्रति माह तनख्वाह जरूर लेते हैं। मसलन शहर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।