नवागंतुक डीएम ने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का किया निरीक्षण

फतेहपुर। नवागंतुक जिलाधिकारी श्रुति ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपनी रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को उन्होने कलेक्ट्रेट कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पटल सहायकों के हाथ-पांव फूले रहे। डीएम ने चेताया कि जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी श्रुति ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय नजारत अनुभाग, आयुध अनुभाग, संयुक्त कार्यालय, आंग्ल अभिलेखागार, सिंगल लॉक आदि के पटलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बारीकी से सभी पत्रावलियांे को भी देखा और पटल सहायकों से उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने सभी पटल सहायकों से कहा कि शासन की मंशानुसार सभी पटल सहायक अपने-अपने कार्यों को अंजाम दें। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रावलियों का रख-रखाव सही ढंग से करें और साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि सभी पटल सहायक अपने कार्यों के प्रति ईमानदार रहें। लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं होगी। जिलाधिकारी के जाने के बाद सभी पटल सहायकों ने राहत की सांस ली। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी विमलेश कुमार यादव, कलेक्ट्रेट नाजिर, ओएसडी लल्लूराम, अमित कुमार सहित संबंधित उपस्थित रहे।