आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार पर साधा निशाना

कोल्हापुर। शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को शिंदे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ठाकरे परिवार को अलग-थलग करने की साजिश विफल हो गई है, प्रशासन के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा और अभी भी महाराष्ट्र सरकार की कैबिनेट (मंत्रिमंडल) बैठक नहीं हुई है।श्री ठाकरे ने ‘निष्ठा यात्रा’ के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देशद्रोहियों का असली चेहरा सामने आ गया है। अभी तक मंत्रिमंडल की बैठक नहीं होने पर उन्होंने एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फडणवीस सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा, “शिंदे-फडनवीस सरकार के गठन के बाद 33 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें ‘जंबो कैबिनेट’ गठित करने के लिए अभी कोई तीसरा व्यक्ति नहीं मिला है। उन्होंने (देशद्रोहियों ने) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्यों को अलग-थलग करने की साजिश रची, लेकिन मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग हमें अलग नहीं करेंगे।”श्री ठाकरे ने कहा, “गद्दार हा गद्दार अस्तो (देशद्रोही के रूप में देशद्रोही) और यदि विश्वासघात जैसी प्रवृत्ति शुरू हो जाएगी तो हमारा देश पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा।”उन्होंने कहा,“ निष्ठा यात्रा कोई राजनीतिक दौरा नहीं है लेकिन हमें लोगों का प्यार और समर्थन मिल रहा है।”