शासन की योजनाओं का पात्रों को दिलाया जाएगा लाभ: डीएम

फतेहपुर। शासन की योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। पात्रों को चिन्हित करने का विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। पीड़ितों के लिए उनके कार्यालय व आवास के द्वार हमेशा खुले रहेंगे। पीड़ितों की प्राप्त शिकायतों पर अधिकारी लापरवाही न बरतें। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात रविवार को नवागंतुक जिलाधिकारी श्रुति ने जिले का चार्ज संभालने के बाद पत्रकारों से सूक्ष्म वार्ता करते हुए कही। इससे पूर्व उन्होने कोषाकार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। डीएम 2011 वर्ष बैच की आईएएस अधिकारी हैं। चार्ज संभालने के बाद उन्होने महात्मा गांधी सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नीति आयोग के तहत यह अकांक्षी जनपद है। अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का सही से निर्वहन करते हुए टीम भावना के साथ कार्य करें और शासन की चल रही लोक कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। तत्पश्चात उन्होने पत्रकारों से भंेट करते हुए कहा कि शासन की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का काम किया जाएगा। जो अपात्र हैं उन्हें योजनाओं से बाहर किया जाएगा। उन्होने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि अधिकारियों की चैखट पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए। भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जाए। पीड़ितों को न्याय दिलाने में अधिकारी कोई कोर-कसर न छोड़ें। उन्होने कहा कि उनके कार्यालय व आवास के द्वार पीड़ितों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। इस मौके पर विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।