प्रयागराज। नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2 दिवसीय ग्रामस्तरीय गंगदूत प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को मोती लाल नेहरू इंटर कॉलेज ,जमुनीपुर, प्रयागराज में किया गया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया।अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य रजत चंद्रा , प्रवक्ता अश्वनी कुमार दुबे, मौजूद रहे। प्राचार्य रजत चंद्रा ने कार्यकम में गंगा किनारे से आए हुए युवाओं को स्वेच्छा से जुड़ने और इसमें योगदान देने हेतु प्रशंसा की और कहा ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों से लोगों में नदियों को लेकर सजगता आएगी । प्रवक्ता अश्वनी कुमार ने कहा कि हम सबको गंगा स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सभी की है। और सबको एकजुट होकर नदी का संरक्षण पर कार्य करना होगा। लेखाकार अदनान खाना ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के कार्यों के बारे में अवगत कराया। जिला परियजना अधिकारी एशा सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । प्रशिक्षक राम अवध कुशवाहा ने युवा मंडल के बारे में अवगत कराया। प्रवक्ता विजय कुमार जायसवाल ने गंगा का भूगोल और समस्या पर बात की। स्वच्छ भारत मिशन के डी डी पी ने जयदीप त्रिपाठी ने युवाओं से सहभागी ग्रामीण मूल्यांकन पर चर्चा की ।डिविजनल सलाहकार अरुण कांत वर्णवाल ने स्वच्छ भारत मिशन द्वारा युवा प्रतिभागियों को ठोस अपशिष्ट एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दूसरे दिवस नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान के निर्देशक कृष्णा कुमार मौर्या ने प्रभात फरी नुक्कड़ नाटक आदि के तकनीक पर कार्यशाला ली। कार्यक्रम के समापन में जिला युवा अधिकारी जागृति पांडे द्वारा सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सहयोग हेतु डीपीओ ने मोतीलाल नेहरू इन्टर कालेज के प्रबन्धक जयंत श्रीवास्तव का विशेष आभार प्रकट किया । कार्यक्रम में स्वयंसेवक कविता, अमन , सागर, कुलदीप का अहम योगदान रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post