जौनपुर। केराकत क्षेत्र के ग्राम सेनापुर में स्थित शहीद स्मारक के परिसर में शुक्रवार को शाम पांच बजे आजादी के अमृत महोत्सव पर विद्युत विभाग द्वारा आयोजित उज्वल भारत उज्वल भविष्य के बैनर तले मनाया गया। मुख्यातिथि युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीशचन्द्र यादव व पूर्व विधायक दिनेश चैधरी ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात किये।जिसके बाद वीडियो के माध्यम से पावर जनरेशन केप्सिटी,वन नेशन ग्रिड पावर व हर घर रोशनी घर घर बिजली कैसे पहुंची को दिखाया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली के जीवन में उपयोगिता के बारे में दिखाया गया साथ ही कटिया फेक कर बिजली न लेने का संदेश लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया। मुख्य अथिति गिरीश ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश व प्रदेश की सरकार अमृत महोत्सव मना रही है 2014 के पहले बिजली देने के लिए सांसद व विधायक का कोटा होता था वह अपने कोटे से गांवो में मत और मतदाता के हिसाब से होता था विद्युतीकरण। पर देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व मेंदेश व प्रदेश की सरकारें मिलकर आपस मे समन्वय स्थापित कर हर मजरे व पुरवे में बिजली पहुंचाने का काम किया। उत्तर प्रदेश ही नही देश मे भी सड़क, बिजली, पानी और सुरक्षा की क्षमता बढ़ी है और निवेशकों को विष्वास हुआ है कि सरकार संसाधन मुहैया करा सकती है। इस लिये उद्योगपतियो ने निवेश किया। मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा शीलम उपजिलाधिकारी माज अख्तर, क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा, अधिक्षण अभियन्त विवेक खन्ना ,अधिसाशी अभियन्ता एके सिंह, अधिसाशी अभियन्ता विद्युत विरतण मण्डल द्वितीय राजकुमार, एसडीओ विद्युत रमेश कुमार वैश्य अद मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post