बाँदाlनरैनी रोड़ पर शुक्रवार को इनोवा कार की भीषण टक्कर से ऑटो सवार छह सवारियों की मौत हो गई।दोनों वाहनों के चालकों समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मृतकों में दो किशोर दिव्यांग सगे भाई भी शामिल हैं।इनके पिता की हालत गंभीर है।घायलों को बांदा के राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।दोपहर बाद साढ़े तीन बजे गिरवां बस स्टैंड से सवारियों से खचाखच भरा ऑटो नरैनी की ओर रवाना हुआlबस स्टैंड के पास मुख्य सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार इनोवा कार ने सीधी टक्कर मार दी। इससे ऑटो के परखच्चे उड़ गएlअंदर बैठीं तीन सवारियां ऑटो के मलबे में चिपक गईं अन्य सवारियां खून से लथपथ होकर सड़क पर आ गिरींlटक्कर मारने वाली इनोवा बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में जा घुसी।उसका चालक राहुल शिवहरे (24) घायल हो गया।इनोवा में दो अन्य लोग भी सवार थे जो बचकर भाग निकले।वाहनों के टकराने पर आसपास के लोग दौड़े और ऑटो के मलबे में फंसी सवारियों को निकालने में जुट गएlगिरवां थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों और शवों को मेडिकल कालेज पहुंचाया। इनोवा चालक के नशे में होने की आशंका पर मेडिकल कॉलेज में जांच की गई है।घायल सवारियों ने बताया कि ऑटो नाबालिग चला रहा था।कुछ बयां करते नहीं बनता।इन नजरों ने बड़ा दर्दनाक हादसा देखा।पलक झपकते ही ऑटो-इनोवा की जबरदस्त टक्कर के बाद कई की जिंदगी खत्म हो गई।यह कहना है दुर्घटना के चश्मदीद गवाह मुरवां गांव निवासी उवैस सिद्दीकी का।वह अपनी बाइक से गांव जा रहे थे।उनके आगे इनोवा चल रही थी।उवैस ने बताया कि अचानक तेज रफ्तार इनोवा के सामने आया ऑटो तेज धमाके के साथ टुकड़ों में बिखर गया।कुछ देर तक कुछ समझ नहीं आया।फिर चीख-पुकार गूंज उठीlआसपास के लोग और राहगीर दौड़ पड़े।इनोवा बेकाबू होकर सड़क किनारे पानी भरी खाईं में चली गई।उधर,टुकड़ों में बंट गए ऑटों में कई शव फंस गए। कुछ घायल भी थे।आसपास के लोगों ने मशक्कत के साथ उन्हें बाहर निकालाlज्यादातर घायल अपने घरवालों के नाम पुकार रहे थे।बचाव में जुटे कुछ ग्रामीणों और पुलिस वालों ने घायलों और शवों के पास से मोबाइल फोन से कॉल करके उनके घरवालों को सूचना दी।एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी गिरवां गांव निवासी महेश शुक्ला ने बताया कि वह घटनास्थल से कुछ दूर पर स्थित अपने खेत पर थे। उनकी नजरों के सामने दोनों की टक्कर हुई l
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post