सावन महोत्सव के दौरान पर्यावरण के प्रति जागरूक दिखे नन्हें मुन्हें बच्चे

चहनियाँ।चंदौली*क़स्बा स्थित बृजनन्दनी कॉन्वेंट स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पौधरोपण, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौरान नन्हें मुन्हे बच्चे रंग बिरंगी कपड़ों में काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे थे। साथ ही साथ पर्यावरण के प्रति भी संजीदे दिख रहे थे। विद्यालय के नन्हें मुन्हें बच्चों के हाथों में छोटे-छोटे पौधे देख को लेकर पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक किया । बच्चों के द्वारा लगभग १०० से ज़्यादा पौधरोपण किया गया। इस दौरान पोस्टर मेकिंग में भी हरियाली थीम पर ही पोस्टर बच्चों के द्वारा बनाया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान बच्चियाँ काफ़ी उत्साहित देखने को मिली। विद्यालय के निदेशक डॉक्टर अखिलेश अग्रहरी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अपने विरासत को संजोये रखने का कार्य करते हैं। सावन का महीना चल रहा है ऐसे में प्रर्यावरण को बचाएं रखने के लिए बच्चों द्वारा पौधरोपण किया गया। जिससे बरबस हमारी आँखो को यह महीना इसलिए सुकून देता है कि हरियाली और नयापन प्रकृति में देखने को मिलता है। आज के इस युग में पर्यावरण के प्रति संजीदा रहने की ज़रूरत है। पृथ्वी को हरा भरा रखना है तो हमें नियमित तौर पर पौधरोपण करते रहना चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा यही संदेश है बच्चे अभिभावक समाज में इन सब बातों के लिए लोगों को जागरूक करें। इस दौरान प्रधानाचार्या मिस चक्रवर्ती, अनिल श्रीवास्तव, रीना सिंह, सिमरन, मीरा पाल,रूबी सिंह, शिवशंकर त्रिपाठी, प्रतिमा कहार, सलमा बेगम, सत्येन्द्र, वाचस्पति पांडेय, अतुल, आलोक सिंह, अभिषेक यादव, कुदन, शिवकुमारी आदि लोग उपस्थित थे।