वार्विकशायर की ओर से खेलेंगे मोईन

लंदन। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली काउंटी टीम वार्विकशायर से खेल सकते हैं। अब तक वह यॉर्कशायर से खेलते रहे हैं। अटकलें हैं कि मोईन अब अपनी पुरानी काउंटी टीम वार्विकशायर के साथ तीन साल का अनुबंध कर सकते हैं। मोइन ने पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था ताकि वह लंबे समय तक सीमित ओवरों का क्रिकेट खेल सकें। एक रिपोर्ट के अनुसार उन्हें यॉर्कशायर से प्रस्ताव मिला था पर वह वारविकशायर के साथ तीन साल का अनुबंध करना चाहते हैं। पिछले कुछ साल में आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले मोईन को यॉर्कशायर अपने साथ रखना चाहती थी पर वह वार्विकशायर के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हैं। गत माह मोईन ने कहा था, वोर्सेस्टर में यह मेरा अंतिम साल है। मैं उनसे बात कर रहा हूं, मैं अन्य काउंटियों से बात कर रहा हूं। मुझे वॉर्सेस्टर के लिए खेलना अच्छा लगता है, वहां अब 15 साल हो गए हैं। मैं वारविकशायर से चला गया और उन्होंने मुझे अपना खेल विकसित करने इंग्लैंड के लिए खेलने में सहायता की। मोईन ने वारविकशायर से शुरुआत की थी पर अवसरों की कमी के कारण वह साल 2007 में वोस्टरशायर से खेलने चले गये थे।