जौनपुर । जिले के बरसठी के खुआवां गांव में एक पुण्य तिथि में आ रहे गुरूवार को बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और इसके बाद मीडिया कर्मियों से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा की खुलकर आलोचना किया । उन्होने कहा कि आज देश में सरकार नहीं बल्कि ईडी का शासन चला रहा है । आए दिन विरोधी पार्टियों के नेताओं पर छापेमारी कर उनको परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर भाजपा लोकतंत्र की शोभा बनाए रखना चाहती है तो हाल ही में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और नवनिर्मित पुलों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी से जांच कराएं तो जाने। उन्होने अपने पूर्व सहयोगी सुभाषपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर हम को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि वह उनके शरीर में आत्मा किसी अन्य का है जिसकी वजह से वह इतने पुराने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने लगे हैं। पहले दूसरो को नसीहत देने से पहले खुद को देख ले। हाल ही में दूध दही आते जैसे जरूरत की वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने को लेकर बताया कि सरकार अब इतनी नीचे आ चुकी है कि गरीब जनता को भी नहीं छोड़ रही है गरीब जनता का ही एक आसरा दूध दही , आटा , चावल है उस पर टैक्स लगाया गया । सपा अध्यक्ष ने उम्मीद जताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर पुनः एक बार सपा का कब्जा होगा। मंहगाई के सवाल पर कहा कि भाजपा हटाओ मंहगाई स्वयं चली जायेगी। कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो दूध दही मक्खन पर जीएसटी टैक्स लगा रही है। सावन के महीने में बाबा भोलेनाथ को चढ़ने वाले दूध को खरीदने के लिए टैक्स देना होगा। यूपी सरकार भी इसमें शामिल है। अभी एक आंकड़ा आया है 22 लाख करोड़ लोंगो ने फार्म भरा और नौकरी महज चन्द लाख लोगो को मिली है। पूर्वांचल का नौजवान भारत माता की सेवा के लिए दिन रात मेहनत करता और केन्द्र सरकार अग्निपथ के नाम नैजवानो को ठगने का काम कर रही है नौजवानो ने विरोध किया तो फर्जी मुकदमों जेल के अंदर ठूस दिया गया है। समाज वादी पार्टी तो लगातार अग्निपथ योजना का विरोध कर रही है युवाओ को चाहिए लगातार विरोध करे। भाजपा धर्म के नाम पर लोंगो को गुमराह कर रही है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post