गिलक्रिस्ट ने आईपीएल पर एकधिकार करने के आरोप लगाये

मेलबर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने विश्व क्रिकेट में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बढ़ते दबदबे पर चिन्ता जतायी है। गिलक्रिस्ट के अनुसार आईपीएल खेल पर हावी होने का प्रयास कर रहा है। इससे अन्य सभी लीग को नुकसान होगा। गिलक्रिस्ट की टिप्पणी उन रिपोर्टों के बाद की है जिसमें कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर इस सत्र में बिग बैश लीग (बीबीएल) से बाहर हो सकते हैं और उसकी जगह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली टी20 लीग में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि इस लीग में आईपीएल की तीन टीमों मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने पैसा लगाया है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘वह वॉर्नर पर बीबीएल में खेलने के लिए दबाव नहीं डाल सकते। साथ ही कहा कि यूएई लीग में अधिक पैसा होने के कारण वॉर्नर के अलावा अन्य खिलाड़ी भी बीबीएल से इसमें जा सकते हैं। इससे आईपीएल फ्रेंचाइजी के वैश्विक स्तर पर बढ़ते प्रभाव को समझा जा सकता है। आईपीएल के पास ही कैरेबियाई प्रीमियर लीग में कई टीमों का भी मालिकाना अधिकार है।’ उन्होंने कहा, ‘यह खतरनाक चलन है क्योंकि यह उस स्वामित्व और खिलाड़ियों के स्वामित्व और उनकी प्रतिभा पर एकाधिकार करने से जुड़ा है। यह इससे जुड़ा है कि वे कहां खेल सकते हैं और कहां नहीं खेल सकते हैं।’ गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड (सीए) से कहा कि उसे इस मामले पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये क्योंकि भविष्य में कई अन्य क्रिकेटर भी वॉर्नर की राह पर चल सकते हैं।