टी20 विश्व कप के फाइनल में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला : पोंटिंग

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचेंगे। पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही खिताबी मुकाबला खेला जाएगा जिसमें उनकी टीम को जीत मिलेगी। इसका कारण उन्होंने उसे घरेलू हालातों का लाभ मिलना बताया है।पोंटिंग ने यहा भी कहा कि अभी इंग्लैंड की टीम सफेद गेंद के प्रारुप में सबसे शानदार टीम है और उनके पास इस फॉर्मेट के लिए बहुत ही अच्छा सेटअप भी है। मुझे लगता है कि इस समय तीन टीमें हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास सबसे ज्यादा मैच विजेता खिलाड़ी भी हैं। इस पूर्व कप्तान ने हालांकि पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पाक कप्तान आजम अगर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि पाक टीम टूर्नामेंट जीत सकती है। साथ ही कहा कि मैंने उसे कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यहां करीब से देखा था। वह साल दर साल और अच्छा होता जा रहा है। पोंटिंग ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों के अलावा तेज गेंदबाज यहां अहम भूमिका निभा सकते हैं।