डेढ़ माह लगातार चढ़ने के बाद औंधे मुंह गिरा सरिए का भाव

नई दिल्ली । करीब डेढ़ महीने तक लगातार चढ़ने के बाद एक बार फिर सरिया के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले दो सप्ताह के दौरान देश के विभिन्न शहरों में सरिया के भाव में 4,500 रुपये प्रति टन तक की गिरावट आई है। भवन निर्माण सामग्री की कीमतें इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई थीं। उसके बाद सरिया, सीमेंट जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई थी।
खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह तक लगातार कम हुए थे। सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे। हालांकि इसके बाद जून महीने में मानसून की आहट पाते ही फिर से इनके दाम तेजी से बढ़ने लग गए थे। पिछले डेढ़ महीने के दौरान तो लगभग हर सप्ताह सरिया का रेट करीब 1000 रुपए ऊपर चढ़ा था। अभी देश के लगभग हर हिस्से में बढ़िया बारिश हो रही है, जिस कारण निर्माण संबंधी गतिविधियां सुस्त पड़ी हैं। इसका असर सरिया समेत अन्य सामग्रियों की डिमांड पर हुआ है। डिमांड में कमी आने से एक बार फिर इनके भाव नरम पड़ने लग गए हैं।मार्च के महीने में कुछ जगहों पर सरिए का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था। अभी यह अलग-अलग शहर के हिसाब से 47,300 रुपए से लेकर 5,8000 रुपए प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है। जून के महीने के पहले सप्ताह में तो यह कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपए प्रति टन के आसपास आ गया था। ब्रांडेड सरिए का भाव भी कम होकर पिछले महीने की शुरुआत में 80-85 हजार रुपये प्रति टन तक आ गया था, जो मार्च 2022 में 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था। अभी फिर से सरिया निचले स्तर की ओर तेजी से गिरने लगा है।