धीना |बिकास खंड बरहनी क्षेत्र के रेवसां स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात मुन्नी देवी को बुधवार को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रियतमा तिवारी,आशा कार्यकर्तियों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रेवसां पर आयोजित कार्यक्रम मे माल्यार्पण,अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर एनम को विदाई दी गई।करीब बाइस साल से स्वास्थ्य विभाग मे एनम के पद पर कार्यरत मुन्नी देवी 31 जुलाई को सेवानिवृत हो रही हैं।सेवाकाल पूर्ण होने से पूर्व सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एनम को रुधे गले से सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।करीब एक दशक से रेवसां स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात मुन्नी देवी के स्थानांतरण से सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी ही नहीं स्थानीय ग्रामीण भी आहत हैं।आयोजित विदाई के अवसर पर मुन्नी देवी ने कहा कि विभाग ने जो सम्मान दिया है वह विस्मरणीय रहेगा।कहा कि सेवाकाल पूरा हो रहा है लेकिन विभाग से जुडाव रहेगा।वहीं सहयोगी स्वास्थ्य कर्मियों से सेवाकाल का अनुभव भी साझा किया गया।वहीं सी एच ओ प्रियतमा तिवारी ने कहा कहा कि एनम का साथ सहयोग विस्मरणीय रहा है,सेवानिवृत होना अपूर्णनीय क्षति है।इस अवसर पर घनश्याम, रोमेश चंद्र राव,पिंटू राय,शकुंतला भारती,सुनीता देवी,मीरा देवी,रिंकी,चंदा आशा सुपरवाइजर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post