जौनपुर। समाजवादी पार्टी के श्रवण जायसवाल की अगुवाई में कारगिल विजय दिवस पर बीती रात लोक निर्माण विभाग के तिराहे पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा से कैंडिल मार्च निकाली गयी। इस दौरान शहीदों के जयघोष करते हुये सभी लोग सैनिक कल्याण बोर्ड सिविल लाइन रोड के प्रांगण में स्थित शहीद स्तम्भ पर पहुंचे जहां दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर श्री जायसवाल ने कहा कि इस शहादत से हम सभी देशवासियों को सीख लेनी चाहिये कि देश की सीमा पर तैनात प्रहरी हमारी भारत मां के माटी के लाल हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहूति देकर सीमा की सुरक्षा किया करते हैं। जवानों की वजह से ही हमारी सीमाएं सुरक्षित होती हैं और हम भारतवासी चैन की नींद सोते हैं। आज की सरकार उन कारगिल शहीद सैनिक परिवार की आर्थिक दशा की तरफ निगाह फेरकर नहीं देख रही है। देखने को मिलना है कि कितने परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। डा. ब्रजेश यदुवंशी, डा. जंग बहादुर, दिनेश यादव फौजी, कमलेश यादव, जीशान खान, रेहान अंसारी, आकाश सोनकर, अमित यादव, अरविन्द निषाद, प्रियांशू यादव सहित तमाम लोग शामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post