नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 18313 नए मरीज़ सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 57 लोगों की मौत हो गई। कल के मुकाबले आज करीब साढ़े तीन हजार ज्यादा केस सामने आए हैं। मंगलवार को 14,830 नए मरीज़ सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक देश भर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,45,026 पर पहुंच गई है।दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 781 नए मामले सामने आए हैं और दो रोगियों की मौत हुई है, जबकि संक्रमण दर 6.40 प्रतिशत रही। नए मामले सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,49,736 हो गई है, जबकि मृतकों की तादाद 26,305 तक पहुंच गई है। आंकड़ों के अनुसार एक दिन पहले 12,209 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 662 नए मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,07,911 हो गई। इस बीच, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,800 पर पहुंच गई। सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,390 हो गई है। जबकि, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 72 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,409 हो गई है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post