एकदिवसीय क्रिकेट में आयेगी कमी : उथप्पा

मुंबई। पूर्व किकेटर रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि आने वाले समय में एकदिवसीय क्रिकेट कम होता जाएगा जबकि टी20 और टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़ेगा। उथप्पा के अनुसार कई बार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उबाऊ हो जाता है।चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले उथप्पा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की विकेटकीपिंग क्षमताओं को भी सराहा है। वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर उथप्पा ने कहा कि वह एक मैच विजेता महान खिलाड़ी हैं और उनकी क्षमता पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है।उथप्पा ने कहा, हमारे पास उनकी स्थिति या खेल जीतने की उनकी क्षमता पर सवाल उठाने का न तो अधिकार है और न ही कोई आधार है। उन्होंने कहा, वह मैच विजेता हैं और विश्व के सर्वश्रेष्ठ में से एक साबित हुए हैं। साथ ही कहा कि भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आने वाले समय में एक अच्छे टेस्ट कप्तान बनेंगे। बुमराह ने हाल ही में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी की थी। जिसमें भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं एकदिवसीय में लोकेश राहुल ओर ऋषभ पंत को कप्तानी मिलेगी।