टीवीएस जुपिटर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर

नई दिल्ली। भारत में होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस जुपिटर सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। यह अच्छे लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज में भी जबरदस्त है। जुपिटर 110 सीसी के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में भी है। टीवीएस जुपिटर 110 सीसी की ज्यादा बिक्री होती है। टीवीएस जुपिटर 110 के कुल 6 वेरिएंट्स हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 69,571 रुपये से लेकर 83,646 रुपये तक है और यह स्कूटर 109.7 सीसी के इंजन से लैस है, जो कि 7.88 पीएस तक की पावर और 8.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करती है। टीवीएस का यह स्कूटर 64 केएमपीएल तक माइलेज दे सकता है और इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक, अडजस्टेबल मोनोशॉक समेत कई खास खूबियां हैं और इसके टॉप वेरिएंट में इंटेलीगो फीचर भी है जुपिटर के बेस मॉडल टीवीएस जुपिटर शीट मेटल व्हील की कीमत 69,571 रुपये है और वहीं, जुपीटर एसटीडी वेरिएंट की कीमत 72,571 रुपये है। टीवीएस जुपिटर झेडएक्स वेरिएंट को आप 76,846 रुपये में खरीद सकते हैं। टीवीएस जुपिटर कलासिक वेरिएंट की कीमत 80,316 रुपये है। टीवीएस जुपिटर झेडएक्स डिस्क विथ इंटलिगो वेरिएंट की कीमत 80,646 रुपये है और आखिर में जुपिटर झेडएक्स स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट की कीमत 83,646 रुपये है। स्कूटर की ये सभी एक्स शोरूम, दिल्ली प्राइस हैं। बता दें कि भारत में बाइक की तरह ही स्कूटर की भी अच्छी बिक्री होती है।