लाखों की लागत से नगर पालिका द्वारा बनाया गया नाला कुछ महीने में ध्वस्त

कौशाम्बी | नगर पालिका परिषद भरवारी के ठेकेदारों द्वारा किए गए निर्माण कार्यों में जमकर धांधली हो रही है निर्माण कार्य की गुणवत्ता कुछ महीने में ही उजागर हो रही है लेकिन नगर पालिका भरवारी के अधिकारी ठेकेदारों के भ्रष्ट गतिविधियों पर रोक लगाने के बजाय सिस्टम में शामिल हो गए हैं लाखों रुपए की लागत से बीते महीने मूरतगंज में पलहाना रोड सुपर फैमिली मार्ट के बगल से आरसीसी रोड के बगल में नाला बनाया गया था लेकिन यह नाला कुछ महीने भी नहीं चल सका पहली बारिश में ही नाला ध्वस्त हो गया है जिससे जल निकासी की भी समस्या लोगों के सामने खड़ी हो गई है नाला ध्वस्त होने के बाद जलभराव शुरू हो गया है और साफ सफाई करने से भी सफाई कर्मचारियों ने हाथ खड़े कर दिए हैं जिससे चारों ओर गंदगी व्याप्त है लेकिन उसके बाद भी नगर पालिका के अधिकारियों ने भ्रष्ट ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज करा कर उसकी गिरफ्तारी कराना ठेकेदार की संस्था को ब्लैक लिस्ट कर घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार से योजना की रकम की वसूली कराए जाने का प्रयास नहीं शुरू किया है जिससे नगरपालिका भरवारी के अधिकारियों पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।