दुकान में लगायी आग, 20 लाख की क्षति

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर बाजार में सोमवार की रात अराजक तत्वों ने रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी,जिससे दुकान में रखा गया लगभग 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी राजेश बरनवाल पुत्र स्व.माता प्रसाद बरनवाल की बाजार में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। सोमवार को नित्य की भांति दुकान का शटर बन्द कर मकान में सोने चले गये, रात लगभग ढाई बजे बाजार में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को किसी ने दुकान के भीतर आग लगने की जानकारी दी। मौके की भयावह स्थिति देख गार्ड ने दुकानदार के घर जाकर घटना की सूचना दी। दुकान पर पहुंचकर देखा तो अन्दर आग अपना विकराल रूप ले चुकी थी,शटर बन्द होने के कारण वहां मौजूद लोग भी असहाय बने रहे,आग की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त शटर भी नहीं खोला जा सका। लोगों द्वारा जेसीबी मगाने के साथ हीं फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी गई। जेसीबी मशीन से शटर तोड़कर लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया।लगभग दो घण्टे बाद मौके पर पहुंचे दो फायर ब्रिगेड के वाहनों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक दुकान में रखा गया लगभग 20 लाख का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकाण्ड की घटना को लोग विद्युत शार्ट सर्किट से जोड़कर देख रहे थे,लेकिन सुबह जब दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो मामला दूसरा निकला।सीसीटीवी फुटेज में दो युवक रात लगभग 2 बजे दुकान पर पहुंचकर अन्दर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर दिया और आग लगाकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।