अडानी पावर ने 6 माह में पौने 3 गुना किया पैसा

नई दिल्ली। पिछले 6 महीनों में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों में तीन गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस अवधि में अडानी पावर के शेयर 98 रुपए की निम्नसीमा से 344.50 रुपये तक पहुंचे और सोमवार को 291.70 रुपए पर बंद हुए। पिछले छह महीने में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 172.24 फीसदी का रिटर्न दिया है। 25 जुलाई, 2022 तक अडानी पावर के शेयर की कीमत पिछले बंद भाव 291.3 रुपए की तुलना में 0.14 फीसदी ऊपर यानी 291.70 रुपये थी। अगर पिछले एक हफ्ते में इसके प्रदर्शन को देखें तो अडानी पावर के शेयर की कीमत 0.64 फीसदी बढ़ी और एक महीने में इसकी कीमत 10.30 फीसदी बढ़ी। जबकि, 3 महीने में अडानी पावर के शेयर की कीमत 7.22 फीसदी बढ़ी वहीं, 6 महीने 172.24 फीसदी बढ़ी।एक साल पहले जिसने इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होगा, उसका पैसा अब 29000 रुपए से अधिक हो गया होगा। क्योंकि इस अवधि में यह स्टॉक 190.39 फीसदी उछला है। वहीं, पिछले 3 साल में इसने 369.73 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। यानी 3 साल में ही निवेशक का एक लाख 4.69 लाख से अधिक हो गए।