जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिले

बांदा/चित्रकूट।एक घंटे की जोरदार बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। गली मोहल्लों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई। बांदा शहर जिले 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। तेज हवा के बीच पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 12 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। नालियों के जाम होने से गली मोहल्लों और घरों में पानी भर गया। शहर के जवाहर नगर, गायत्री नगर, बिजली खेडा, बलखंडी नाका, खुटला आदि मोहल्ले में आधा फिट पानी भर गया। हर तरफ तालाब सा नजार दिखाई दिया।चित्रकूट संवाददाता के अनुसार, रविवार की दोपहर बाद शहर सहित जिले के पहाड़ी, राजापुर, मानिकपुर, मऊ व भरतकूप क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। सूखे पड़े खेतों में पानी भर जाने से किसानों में खुशी देखी गई। किसान राजेश सिंह, अरुण मिश्र, रमेश त्रिपाठी, ओमनारायण ने बताया कि दो दिन से अच्छी बारिश हो रही है। इससे धान सहित अन्य फसलों को फायदा होगा। वहीं, बारिश होने से राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मिर्जापुर सहित कर्वी पहाड़ी मार्ग, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर जलभराव हो गया। इससे यहां के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक दिनेश शाहा का कहना है कि बुंदेलखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।शनिवार की शम जिले में एक घंटे में 70 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई। जिले में अब तक 200 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। गंछा के किसान रामभरोसा का कहना है कि शनिवार को इस साल की सबसे तेज बारिश हुई। इसके बाद आसमान खुल जाए तो खरीफ की बुआई शुरू हो जाएगी। उप कृषि निदेशक विजय कुमार का कहना है कि खरीफ के लिए जिले को 185 मिलीमीटर पानी की आवश्यकता होती है जो हो गई है। जबकि धान के लिए 210 मिलीमीटर बारिश चाहिए। मौसम खुलने पर किसान धान की रोपाई व बुआई शुरू कर देंगे।